पीएम मोदी ने काशी केवड़िया एक्सप्रेस ट्रेन का किया शुभारंभ

पीएम मोदी ने काशी केवड़िया  एक्सप्रेस ट्रेन का किया शुभारंभ

वाराणसी :  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत आज काशी को गुजरात से मिलाने वाली ट्रेन का उद्घाटन किया का मुख्य उद्देश्य है कि काशी वासियों को स्टेचू ऑफ़ यूनिटी आसानी से देखने को मिल सके और वही गुजरात वासियों को विश्वनाथ का दर्शन सुलभ हो सके इस अवसर पर मंत्री रविंद्र जायसवाल भी मौजूद रहे

काशी के लोग स्टैचू ऑफ यूनिटी देख सकेंगे वही गुजरात के लोग, काशी विश्वनाथ और और गंगा का कर सकेंगे दर्शन,,

गंगा को नर्मदा से जोड़ेंगी ये ट्रेन,

बहुत दिनों से लोग कर रहे थे मांग

रिपोर्ट तौफीक खान