बिजली के खंभे पर करंट उतरने से मवेशी की मौत...
वाराणसी / भेलूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोजवाँ, सराय नंदन मार्ग पर लगे बिजली के खंभे पर मंगलवार की भोर में करंट उतरने से एक पालतू मवेशी की बिजली के खंभे की चपेट में आने से मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएचयू चित्तूपुर निवासी पिंटू केसरी / पुत्र हीरालाल केसरी का मवेशी बताया जा रहा है ।
वहीं क्षेत्री नागरिकों का कहना है कि, पिछले दिनों हुई बरसात के चलते इसी खंबे पर एक और मवेशी का मौत हो चुकी थी । जिसकी सूचना स्थानीय बिजली विभाग के जेई को भी दी गई,मगर अब तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई । गौरतलब है कि घनी आबादी के इस क्षेत्र में इस गली के अंदर से बच्चे भी खेलने कूदने बाहर आते हैं कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।
वाराणसी से अरविंद वर्मा