मिर्जापुर के मझवां में पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर इंटक ने श्रद्धांजलि अर्पित किया
मिर्जापुर/ आज मझवां विधानसभा के मिश्र लहोली ग्राम में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये स्मरण और नमन किया गया मज़दूर कांग्रेस (इंटक ) के राष्ट्रीय सचिव विधि सिंह ने कहा की जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. श्री लालबहादुर शास्त्रीजी को उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिए आज भी पूरा भारत श्रद्धापूर्वक याद करता है। शास्त्री जी ने भारत के नव निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। परंतु आज की वर्तमान सरकार किसानो के विरुद्ध दिखाई पड़ती है आज किसान तीन काले कानून के खिलाफ दिल्ली के सीमा पर इस कपकपाती ठण्ड में अपने अधिकारों के लिये संसद के चौखट पर टकटकी लगा न्याय पाने की उम्मीद से खड़े है पर देश के संसद में बैठे लोगो को कोई फर्क नहीं पड़ता यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है जिस देश का प्रधानमंत्री कभी किसान रहा हो उस देश का किसान न्याय के आश में अपने प्राण त्याग रहा हो पूर्व कर्मचारी मुरारी शर्मा ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी देश विकास की वो मूरत थे जिससे किसान, मज़दूर और युवा अपने आप को प्रफुलित महसूस करते थे I उपस्थित लोगो में.. धनंजय शर्मा, विनोद शर्मा उपमन्यु सिंह, भगवान पाल, राजू बिंद अवनीश यादव रामखेलावन धईकार, राजेश्वर बिंद मुकुल बिंद, चौथी हरिजन आदि मौजूद रहेे
मिर्जापुर ब्यूरो गुड्डू खाँ की रिपोर्ट