महिला होमगार्ड नें कप्तान को लिखा निवेदन पत्र, कहा आरोप बेबुनियाद है...
मुजफ्फरनगर : मुजफ्फर नगर के महिला थाने में कार्यरत होमगार्ड शारदा पाल ने पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र लिख कर निवेदन किया है कि जो भी उनके ऊपर थाना प्रभारी महिला थाना मुजफ्फरनगर के द्वारा आरोप लगाया गया है व बेबुनियाद है और गलत है उस प्रकरण पर जांच कराएं ।उनके ऊपर आरोप है कि वह ड्यूटी के प्रति लापरवाह है अनावश्यक रूप से किसी के भी साथ दुर्व्यवहार करना की है और थाना में आये हुए व्यक्ति से पैसे की भी मांग करना सब गलत है। हैं यह सारे आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी महिला थाना उनको ड्यूटी देने से मना कर दिया है महिला होमगार्ड शारदा पाल ने कप्तान से समस्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराते हुए ड्यूटी पर वापस लाने की मांग की है