नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़,स्कूल में थमाई जाती है झाड़ू
1.
खीरों,रायबरेली। आजादी के 75 वे वर्ष में जहा देश मे अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। बच्चों को खेलने कूदने के लिए प्रेरित कर अनेको तरह के खेलों के आयोजन चल रहे है। वही सरकारी स्कूल में तालीम लेने आये नौनिहालों के साथ स्कूल में मौजूद अध्यापकों द्वारा खिलवाड कर उनसे पढ़ाई की जगह स्कूल की साफ सफाई कराई जा रही है।
जी हां,ऐसा ही एक मामला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रमुवापुर दुबई में देखने को मिला जहा कुछ छात्र स्कूल में प्रार्थना कर रहे थे तो कुछ स्कूल की सफाई।
उल्लेखनीय है कि बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये पानी की तरह खर्च कर रही है।बच्चों को पढ़ाई की तरफ ले जाने के लिए विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रम क्रियान्वित किये जा रहे हैं,
लेकिन शिक्षा विभाग की हीलाहवाली के चलते बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे स्कूल में झाडू लगवाई जा रही है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को प्रकाश में आया है, जहा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रमुवापुर में स्कूल में बच्चों से सफाई कराई जा रही थी बच्चे हाथों में किताबों के बजाय झाडू लेकर सफाई करने को मजबूर थे और यह सब कार्य स्कूल में तैनात अध्यापको की मौजूदगी हो रहा था।
2.
वही जब संवाददाता ने सफाई करते हुए बच्चों की फोटो लेनी चाही तो उल्टे अध्यापक उस पर ही विफर पड़े लेकिन तब तक गुरु जी की सारी करतूत कैमरे में कैद हो चुकी थी।
सवाल यह है कि जब स्कूल के अध्यापक बच्चों की ऊर्जा पहले ही सफाई कराने में व्यर्थ कर देंगे तो फिर बच्चे पढ़ेंगे कैसे?
इस सम्बंध में बीईओ मुकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें नही है, जांच कर कार्यवाही की जायेगी।