शाइन सिटी से जुड़ा एक और आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने जारी किया था NBW
वाराणसी। जमीन, मकान और आकर्षक उपहारों के नाम पर लोगों से अरबों रुपए ठगने की आरोपी शाइन सिटी कंपनी से जुड़े एक और जालसाज को वाराणसी के सिगरा थाने की क्राइम टीम के प्रभारी प्रकाश सिंह ने बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपी मुश्ताक आलम बिहार के सीवान का रहने वाला है। वह वाराणसी के कंपनी के लिए एजेंट का काम करता था। यूपी में शाइन सिटी की ठगी बंद होने के बाद मुश्ताक बिहार में लोगों को जमीन और मकान बेंचने की स्कीम बताकर ठग रहा था। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने पुलिस टीम की इस कामयाबी पर खुशी जताते हुए शाबाशी दी है।
ज्ञातव्य हो कि, शाइन सिटी कंपनी के ऊपर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 285 मुकदमें दर्ज है। कंपनी के कर्ताधर्ता राशिद नसीम और उसका भाई आसिफ नसीम लगभग 3 साल देश छोड़ कर दुबई भाग गए है। लेकिन दोनों आज भी अपने एजेंट्स और करीबियों से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में रहते हैं। दोनों भाइयों और उनसे जुड़े लोगों की गिरफ्तारी न होने पर हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गहरी नाराजगी जताते हुए प्रदेश के पुलिस अफसरों को फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद शाइन सिटी कंपनी से जुड़े लोगों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। हाइकोर्ट के आदेश पर शाइन सिटी कंपनी से जुड़े मामलों की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) कर रहा है।