अरबों का घोटाला करने वाले शाइन सिटी का एक और आरोपी गिरफ्तार...

अरबों का घोटाला करने वाले शाइन सिटी का एक और आरोपी गिरफ्तार...

वाराणसी। यूपी में प्लॉट, मकान, वाहन और जेवर के नाम पर निवेश कराकर अरबों रुपए ठगने वाली शाइन सिटी कंपनी से जुड़े एक व्यक्ति को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को हुई प्रयागराज निवासी आशीष कुमार की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। चार मामलों में पुलिस को आशीष की तलाश थी। आशीष भी देश छोड़कर दुबई भाग चुके शाइन सिटी कंपनी के मालिक राशिद नसीम के लगातार संपर्क में था।

पुलिस ने बताया कि शाइन सिटी कंपनी से जुड़े जालसाज लोग अब बिहार में प्लॉटिंग और मकान के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। आरोपित आशीष भी बिहार में ही कंपनी का काम देख रहा था।

बता दें कि शाइन सिटी घोटाले के आरोपी राशिद नसीम और उसके भाई आसिफ नसीम पर लखनऊ और वाराणसी की पुलिस ने 75-75 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। दोनों के द्वारा किए गए अरबों रुपए के फर्जीवाड़े की जांच अब ईओडब्ल्यू कर रही है।