ओटीएस के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए अधिशाषी अभियंता के नेतृत्व में जन संपर्क अभियान चलाया गया
वाराणसी।रोहनिया
रविवार को ओटीएस के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए अधिशाषी अभियंता के नेतृत्व में जन संपर्क अभियान किया गया। जिसमें मुख्यतः उपखंड अधिकारी रोहनियाँ इं वीरेंद्र यादव अपने सभी अवर अभियंता, टीजी- II एवं समस्त संविदा स्टॉफ, मीटर रीडर के साथ जन संपर्क किया। एक मुश्त समाधान योजना में शत प्रतिशत ब्याज माफी किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ 30 जून तक मिलेगा। उसके बाद सभी बकायेदार उपभोक्ताओं के ऊपर नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अधिशाषी अभियंता महोदय ने सम्मानित उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ जल्द से जल्द उठाकर अपना बिल भुगतान कराने की अपील की।