मतदान केंद्र दूर होने के कारण ग्राम वासियों ने, मिर्जापुर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन..
मिर्जापुर। आज 24 मार्च को पिपरिया महामलपुर मझवां के ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि हमारे ग्राम सभा में विधानसभा एवं लोकसभा में मतदान केन्द्र बनाया जाता है, लेकिन पंचायत चुनाव में दूसरी जगह लगभग गांव से तीन किलोमीटर दूर पर मतदान केन्द्र बनाया जाता है जिससे ग्राम वासियों खासकर बुजुर्गो को काफी दिक्कत होती है कितने लोग दूरी के कारण मतदान नहीं कर पाते।क्यों की बीच में नाला भी पड़ता है जिसे पार कर के मतदान करना होता है दूरी के कारण मतदान वाले दिन कोई ना कोई घटना लोगों के साथ जरूर होता है।
उन्होंने जिलाधिकारी से मतदान केन्द्र को विधानसभा व लोकसभा की तरह पंचायत चुनाव में भी गांव में ही करवाने की अपील किया।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से इन्नल कुमार बिंद, चंदा देवी, पूनम, संजय कुमार,मेहीलाल गुप्ता, सीता देवी, मंगल गौतम एवं सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष मौजूद रहे।
मिर्जापुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट