Pahalgam Attack:वाराणसी में 10 पाकिस्तानी,1 को भेजा वापस 9 पर कड़ी निगरानी जानें डिटेल्स

Pahalgam Attack:वाराणसी में 10 पाकिस्तानी,1 को भेजा वापस 9 पर कड़ी निगरानी जानें डिटेल्स

वाराणसी : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कड़े कदम उठाए है.जिसके तहत वीजा पर भारत आए पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा रहा है.वाराणसी में भी 10 पाकिस्तानी वीजा पर आए है.जिनमें से एक पाकिस्तानी को वाराणसी पुलिस ने बाघा बॉर्डर से वापस पाकिस्तान भेज रहे है.

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए है.वाराणसी की सीमा में भी वीजा पर कुल 10 पाकिस्तानी रह रहे थे.जिसमें 9 लांग टर्म वीजा और एक शॉर्ट टर्म वीजा पर थे.शासनादेश प्राप्त होने के बाद शार्ट टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी को तुरंत ही वाराणसी सीमा के बाहर कराया गया.उन्हें पुलिस के देखरेख में बीती रात दिल्ली भेजा गया है जहां से वो अमृतसर होते हुए बाघा बॉर्डर से पाकिस्तान जाएंगे.

रख रहे कड़ी निगरानी

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि वाराणसी में रह रहे अन्य पाकिस्तानी नागरिकों पर पुलिस और एलआईयू कड़ी निगरानी रख रहा है.उनकी सभी गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है.इन 10 पाकिस्तानी में 9 पुरुष और 1 महिला है.जानकारी के मुताबिक ये महिला बुजुर्ग है और महमूरगंज स्थित अपने बेटों के यहां रहती है.

सभी थानों को निर्देश

सीपी ने सभी थानाध्यक्ष और एलआईयू को ये भी निर्देशित किया है कि जो भी विदेशी नागरिक जो पाकिस्तान या बांग्लादेश के है और यदि अवैध रूप से यहां प्रवास कर रहे है तो उनपर पर निगरानी के साथ कड़ी कार्रवाई हो.