प्रधानाध्यापिका के प्रयास से कन्वेंट स्कूल को मात देता कंपॉजिट,रानी कर्णावती उच्च प्राथमिक विद्यालय

1.

मिर्जापुर : नगरपालिका क्षेत्र मिर्जापुर में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कंपोजिट रानीकर्णावती उच्च प्राथमिक विद्यालय 2017 से पूर्व आराजकतत्वो का अड्डा था जुआड़ी शराबी मुहल्ले वाले विद्यालय का माहौल बिगाड़ दिए थे कमरे नही थे कोई भी सुविधा नही थी लेकिन मधुरिमा तिवारी ने प्रधानाध्यापिका का पद ग्रहनकरने के बाद विद्यालय के लिए अपने अथक प्रयास मेहनत से विद्यालय आज जिले का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बन गया आज विद्यालय में प्रत्येक आधुनिक सुविधाओं से संम्पन है प्रत्येक बच्चो के बैठनेहेतु आकर्षक बेंच कुर्सी किचेन गार्डन खेल मैदान आकर्षक पार्क सभी कमरों में टाइलिकरण पंखे इनवर्टर पढ़ने के लिए

2.

कंप्यूटर ,प्रोजेक्टर टेलीविजन बच्चो को पीने के लिए स्वच्छ पेय जल आरो फ्रिज उपलब्ध है बच्चो को सरकार द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं के आलवा टाई बेल्ट परिचय पत्र सभी बच्चे को प्रधनध्यापिका के द्वारा प्रदान किया जाता है विद्यालय की प्रधानाध्यपिका के प्रयास से आज विद्यालय के घुसने पर कान्वेंट को भी पीछे छोड़ दिया है छात्रसंख्या भी निरंतर बढ़ कर 360 हो गयी है जिले में मधुरिमा तिवारी के कार्यो की बहुत प्रशन्सा है विभागीय अधिकारियों बताया कि शिक्षिका ने बहुत मेहनत अपने कार्यो के प्रति निष्ठा ईमानदारी से आज विद्यालय जिले का सर्वश्रेष्ट विद्यालय बन पाया है ऐसी शिक्षिका पर वेसिक शिक्षा परिवार और समाज को गर्व है। 

मिर्जापुर ब्यूरो गुड्डू खां की रिपोर्ट