पीएम ने की अन्न महोत्सव की शुरुआत, बनारस की बादामी देवी से की बात...
वाराणसी / प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गुरुवारको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नि:शुल्क अन्न वितरण कार्यक्रम के लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान पीएम ने सबसे पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भीखमपुर गांव की बदामी देवी से बात की। जैसे ही पीएम ने कहा बदामी जी नमस्ते...। बदामी देवी अचकचाते ने हुए कहा नमस्ते साहब... फिर इसमें सुधार करते हुए कहा कि नमस्ते मंत्रीजी।
पीएम ने बदामी देवी से उनके परिवार के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया की हम दो प्राणी और हमारे 3 बच्चे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका घर कैसे चलता है, बदामी देवी ने कहा कि मंत्रीजी मनरेगा का सहारा है। प्रधानमंत्री ने पूछा कि आपको हर महीने राशन मिलता है। इस पर बदामी देवी ने कहा कि हां मंत्रीजी हर महीने पर्याप्त राशन मिल जाता है। उसी से तो घर-परिवार चल रहा है।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने पूछा कि आपका घर कैसा है। बदामी देवी ने कहा कि पहले हमारी झोपड़ी थी। आपकी कृपा है कि अब हमारा पक्का मकान बन गया है। बिजली का कनेक्शन मिल गया है। शौचालय है और राशन कार्ड बन गया है। गैस सिलेंडर मिल गया है, पानी का कनेक्शन भी मिलने वाला है। पहले झोपड़ी में रहते थे तो बारिश वगैरह में बहुत दिक्कत होती थी।
पीएम ने कहा कि गैस सिलेंडर मिलने के कारण तो अब आपका खाना जल्दी बनता होगा। इस पर बदामी देवी ने कहा कि हां रोटी और भुजिया बना लेते हैं। प्रधानमंत्री ने बदामी देवी से पूछा कि हम काशी आएंगे तो आप खाना खिलाएंगी। बदामी देवी ने मासूमियत से कहा कि मंत्रीजी हम आपको ही वोट देते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों को अच्छे से पढ़ाना तो बदामी देवी ने कहा कि मंत्रीजी आपकी कृपा है तो सब कुछ हो जाएगा।