यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन वाराणसी इकाई उपजा द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
वाराणसी / हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन वाराणसी इकाई उपजा द्वारा शिवपुर स्थित राघव राम वर्मा बालिका इंटर कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।मौके पर बोलते हुए मुख्य वक्ता डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता आज एक कठिन दौर से गुजर रहा है, ऐसे में हमारे कर्मठ पत्रकार साथियों के लेखनी में इतना दम होना चाहिए, कि हमारी परेशानियों को शासन प्रशासन तक पहुंचने में कोई मुश्किल ना हो। मौके पर बोलते हुए संस्था के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार रुद्रा नंद तिवारी ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस सिर्फ एक कार्यक्रम बनकर ना रह जाए, बल्कि हिंदी पत्रकारिता की गिरती हुई गरिमा को बचाने के लिए हम सभी को इस मंच के माध्यम से समाज को इसकी उपयोगिता समझाना होगा। तभी इस तरीके के कार्यक्रमों का कोई महत्व होगा। कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष विनोद बागी ने संबोधित करते हुए कहा कि एक सच्चे पत्रकार के कलम में वह दम होता है, जो किसी को भी झुकने के लिए मजबूर कर सकता है। अगर हम सभी ईमानदारी और सच्चाई के साथ अपनी लेखनी को अंजाम देंगे तो हम निश्चित रूप से एक सफल पत्रकार के रूप में जाने जाएंगे। प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह ने कहां की उपजा एक ऐसा संगठन है, जो पत्रकारों की हर समस्या के लिए उनके साथ हमेशा खड़ा रहता है। महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, जिला संगठ मंत्री उत्पल मुखर्जी कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार प्रसून, मनोकामना सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अभय श्रीवास्तव, डा. दिलीप श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार रामदयाल जी आदि वर्तमान समय में आ रहे कई तरीके के परेशानियों से लोगों को रूबरू कराया, और भरोसा दिलाया कि हम सभी इस संगठन के माध्यम से हर तरीके की लड़ाई को मिलजुल कर लड़ने के लिए तैयार है। कार्यक्रम का संचालन संगठन के महामंत्त्रीप्रदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। स्वागत एव धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष विनोद बागी द्वारा किया गया। आज उपस्थित मंचासीन पदाधिकारी गण एवं सदस्यों ने पत्रकारिता की गिरती हुई गरिमा को बचाने के लिए हर संभव प्रयास में संस्था के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही। हिंदी पत्रकारिता दिवस के इस मौके पर आजवरिष्ठ पत्रकार अभय श्रीवास्तव, मनोकामना सिंह एवं यूपी कॉलेज के पत्रकारिता जगत के जाने-माने हस्ती डॉ अरविंद कुमार सिंह को संस्था की तरफ से जिला अध्यक्ष विनोद बागी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह के हाथों मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत उपस्थित सदस्य एवं पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर किया। मौके पर जिला अध्यक्ष विनोद बागी, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रुद्र नंद तिवारी, जिला संगठन मंत्री उत्पल मुखर्जी, वरिष्ठ पत्रकार रामदयाल जी मनोकामना सिंह, अभय श्रीवास्तव , डॉ अरविंद कुमार सिंह, राजकुमार प्रसून, प्रज्ञा मिश्रा, आशुतोष, सुमित, प्रवीण कुमार सिंह, विनोद विश्वकर्मा, अरविंद कुमार वर्मा, खेल संयोजक ललित तिवारी अरविंद श्रीवास्तव दिलीप कुमार श्रीवास्तव, आनंद कुमार मिश्रा, आदि दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी गण एवं सदस्य मौके पर मौजूद थे।
रिपोर्ट,अरविन्द कुमार वर्मा