DM का आदेश 13 दिसंबर को जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद...

DM का आदेश 13 दिसंबर को जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद...

वाराणसी / श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को करेंगे। इस अवसर पर करीब 3 हजार से अधिक अतिविशिष्ट अतिथियों के आने की उम्मीद है, इसमें भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल है। ऐसे में जिला प्रशासन के पास ट्रैफिक को कंट्रोल करना पहले से ही एक चुनौती है। 13 दिसंबर को सोमवार होने से बीएचयू समेत तमाम अस्पतालों में मरीजों का आना जाना भी लगा रहेगा। 

ऐसे में जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने आदेश दिया है कि विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसलिए जनपद के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में छुट्टी रहेगी।