पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दिया विवादित बयान

पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दिया विवादित बयान

वाराणसी : वाराणसी के सर्किट हाउस में पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में महंगाई चरम पर है डीजल, पेट्रोल, गैस, सरसों का तेल इत्यादि के मूल्य दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैंl अपने वक्तव्य में ओमप्रकाश राजभर ने बताया की बीजेपी महंगाई को मुद्दा बनाकर जनता का वोट पाकर सत्ता में आई लेकिन महंगाई कम करने मे बीजेपी विफल रही और यह केवल पूंजी पतियों के साथ है और उन्हीं के साथ काम कर रही हैl

 जब तक यह सरकार रहेगी तब तक महंगाई रहेगी महंगाई कम करने के लिए सरकार को हटाना पड़ेगाl 

पंचायती चुनाव को लेकर के ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि उन्होंने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है जिसमें बाबू सिंह कुशवाहा, कृष्णा पटेल, प्रेमचन्द प्रजापती, बाबू रामपाल ओमप्रकाश राजभर कुल मिलाकर 10 लोग इस संकल्प मोर्चा मे शामिल है जिसमें एक उम्मीदवार होगा बाकी नौ उनका समर्थन करेंगे

संवाददाता विशाल कुमार