मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह बनारस में करेंगे बैठक, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा...
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा, वस्त्रोद्योग एवं एनआरआई विभाग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शुक्रवार को सायंकाल वाराणसी आएंगे। 26 जून शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में मध्यान्ह 12 से अपराहन 1 तक वाराणसी मंडल के औद्योगिक संघों के पदाधिकारियों के साथ मंडल के औद्योगिक विकास पर विचार विमर्श करेंगे, अपराहन 1:10 से 2:00 तक सर्किट हाउस सभागार में ही वाराणसी मंडल के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम एवं हथकरघा वस्त्रोद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। पश्चात मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सर्किट हाउस, वाराणसी से अपराहन 3:00 बजे प्रयागराज के लिए सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान करेंगे।