अजगरा विधायक कैलाश नाथ सोनकर के विरुद्ध कार्यवाही ना होने पर पीड़ितों द्वारा, आमरण अनशन

अजगरा विधायक कैलाश नाथ सोनकर के विरुद्ध कार्यवाही ना होने पर पीड़ितों द्वारा, आमरण अनशन

वाराणसी : खादी और ग्रामोद्योग आयोग सब्सिडी एवं लोन घोटाला में अजगरा विधायक कैलाश नाथ सोनकर के विरुद्ध कार्यवाही ना होने पर पीड़ितों द्वारा आमरण अनशन किया गया।

पीड़ित रामाशंकर यादव के द्वारा बताया गया की अजगरा विधायक सुभाष सपा कैलाशनाथ सोनकर व उनके साथियों द्वारा हम प्रार्थी गणों व पीड़ितों का फर्जीवाड़ा करें धानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सब्सिडी घोटाला कर वाराणसी में लगभग 600 करोड रुपए का घोटाला कर डकार ले लिया है जिस संबंध में प्रार्थी गणों ने अनेकों बार विधायक व उसके साथियों के विरुद्ध जिला मुख्यालय और संबंधित बैंकों पर धरना प्रदर्शन एवं मुंडन संस्कार और पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया एवं मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, से लगाये उच्चाधिकारियों तक गुहार लगाई गई जिस पर जिलाधिकारी वाराणसी महोदय द्वारा एक टीम गठित कर जांच करवाई गई जिस जांच में विधायक दोषी पाया गया एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा हम पीड़ितों को बताया गया कि आप के मामले को हम ई.ओ. डब्ल्यू के डी.जी.पी. और प्रमुख सचिव श्री अवनीश अवस्थी जी को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया है परंतु यह कहे हुए भी लगभग 80 दिन बीत चुके हैं परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और इधर आरोपी विधायक कैलाशनाथ सोनकर व उनके गुंडों के द्वारा हम पीड़ितों को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है कि तुम लोग अपना कंप्लेंट वापस ले लो और बैंकों से मिलकर पीड़ितों की आरसी काटने का भी काम कर रहा है बैंक मैनेजर भी कहा है कि तुम लोग विधायक से समझौता कर लो तो विधायक तुम लोगों का रुपया जमा कर देगा नहीं तो घर बार सब नीलाम कर दूंगा और जेल भेज दूंगा

जिससे हम पीड़ित परेशान होकर आज दिनांक 04/03/2021 से शास्त्री घाट पर आमरण अनशन कर अपना प्राण त्यागने पर मजबूर हो गए हम मरना तो नहीं चाहते हैं परंतु विधायक द्वारा मार दिए जाने से अच्छा है कि हम आमरण अनशन कर अपनी जान दे दें ताकि जब भी प्रशासन जागे तो आरोपी जालसाज विधायक और उसके गुंडों के खिलाफ कार्यवाही हो सके। जिससे दलाल विधायक आगे किसी गरीब असहाय मजबूर कमजोर व कम पढ़े लिखे लोगों को न लूट सके जो जनहित में है।

और इसी क्रम में ग्राम बरियासनपुर पोस्ट चिरईगांव थाना चौबेपुर वाराणसी के रहने वाले पीड़ित रामाशंकर यादव ने कहा की लोन के सब्सिडी का बहुत बड़ा घोटाला खादी ग्राम उद्योग से हुआ है इसीलिए 04 /03/2021 से 06/03/2021 क्रमिक अनशन चल रहा है और अब हम लोग 07/03/2021सेआमरण अनशन किए हुए हैं और अनिश्चितकालीन अनशन चलता रहेगा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती अपनी मांग को पीड़ित रमाशंकर ने बताया कि जो लोन का धोखाधड़ी हुआ है उसका सी.बी.आई. जांच हो जाए और जब तक जांच हो रही है तब तक हम लोग को जो बैंक वाले परेशान कर रहे हैं आर.सी. काट रहे हैं उनको रोका जाए और कैलाशनाथ सोनकर विधायक जी परेशान कर रहे हैं और अपने गुंडों से हड़का रहे हैं और जानमाल की धमकी दे रहे हैं उन सबके लिए हमारी सुरक्षा की जाए

संवाददाता अरविंद वर्मा