रामनगर ट्रेनिंग सेंटर’ की सुरक्षा में सेंध लगाकर नक्सलाइट लूट सकते हैं इंसास रायफल,थ्री नाट थ्री रायफल...

1.

    यूथ चॉइस से तौफ़ीक़ खान

       वाराणसी रामनगर /  प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रामनगर ट्रेनिंग सेंटर का हाल यह है कि कभी भी वहां से एम्स और जैसे राइफल को लूटा जा सकता है सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी को इसकी कोई फिक्र नहीं है और ना ही कमांडेंट की जो समय निकालकर ट्रेनिंग सेंटर का दौरा कर सके और वहां की खामियों को पूरा करवा सके

नींद की खुमारी में कहीं लुट ना जाये इंसास रायफल,थ्री नाट थ्री रायफल

इंसास रायफल,थ्रीनाटथ्री रायफल की सुरक्षा गयी भाड़ में हमें तो लेना है मजा नींद का…

सुरक्षा में लगे जवान लेते हैं खर्राटा,निगरानी रखने वाला गारद कमांडर प्रमोद कुमार घर के डबलबेड के गद्दे पर भर रहा खर्राटा

क्या मंडलीय कमांडेंट जी.सी.कटियार ने रात्री पॉली में कभी किया औचक निरीक्षण ?

2.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रामनगर ट्रेनिंग सेंटर में रखे इंसास रायफल,50 थ्री नाट थ्री रायफल सहित हजारों कारतूस कभी भी नेक्सलाइट लूट सकते हैं। रामनगर से सटे है चंदौली,जो नेक्सलाइटों का बेल्ट माना जाता है। रामनगर ट्रेनिंग सेंटर में होमगार्डों को ट्रेनिंग दिया जाता है। यहां पर आर्मरी में बड़ी संख्या में इंसास रायफल, लगभग 50 थ्री नाट थ्री रायफल और हजारों कारतूस रखे हैं। यहां पर आम्र्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी बेहद जिम्मेदार होमगार्डों को सौंपी जाती है। जवानों पर पैनी नजर रखने के लिये (हवलदार प्रशिक्षक) जिसे गारद कमांडर कहा जाता है, प्रमोद कुमार तैनात हैं। आर्मरी पर 12 घंटे की ड्यूटी के लिये दो होमगार्ड तैनात किये जाते हैं और गारद कमांडर पर भी शस्त्रों की सुरक्षा सहित जवानों की मुश्तैदी पर नजर रखनी होती है लेकिन रामनगर में सुरक्षा नियमावली के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। द संडे व्यूज़ व इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ के पास कुछ ऐसे फोटोग्राफ आये हैं जिसमें आपको साफ-साफ दिखेगा कि रामनगर ट्रेनिंग सेंटर पर आर्मरी की सुरक्षा के लिये रात्रि पॉली में तैनात दो होमगार्ड खर्राटा भर रहे हैं। जवानों का रायफल जमीन पर पड़ा है और इन पर नजर रखने वाले गारद कमांडर ड्यूटी स्थल पर होने के बजाये अपने घर पर सो रहे हैं। शर्मनाक।