शिवसेना ने साधा सरकार पर निशाना, बोले प्रदेश अध्यक्ष विकास के नाम पर जनता को ठगा गया...

शिवसेना ने साधा सरकार पर निशाना, बोले प्रदेश अध्यक्ष विकास के नाम पर जनता को ठगा गया...

वाराणसी। महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चला रही शिवसेना अब यूपी में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है। शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर मंगलवार को बनारस घूमे और बरसात में काशी की स्थिति देखने के बाद बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता की। अनिल सिंह ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं काशी आया तो मुझे लगा काशी का बहुत विकास हो गया होगा लेकिन कल पता चला कि काशी में कुछ भी विकास नहीं हुआ है। थोड़े से बरसात में बनारस में पानी भर गया, जिसको लेकर के उन्होंने सरकार पर तंज कसा।

उन्होंने कहा विकास हुआ होता तो इस तरीके से काशी में पानी नहीं भरा होता है। महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है, मंदिर तोड़े जा रहे हैं, धर्म का नाश किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने ऐलान किया है कि आने वाले 15 अगस्त से वह काशी प्रयागराज के लिए मंदिरों के संदर्भ में पद यात्रा निकालेंगे। अनिल कुमार सिंह ठाकुर ने कहा कि 2022 में हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी और जीतेगी लोगों के लिए बेहतर काम करेगी।