दूर व्यवस्थाओं से तंग आशा बहनों ने किया विरोध प्रदर्शन

दूर व्यवस्थाओं से तंग आशा बहनों ने किया विरोध प्रदर्शन

वाराणसी : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज कोरोना वारियर आशा बहनों ने सरकार के द्वारा दूर व्यवस्थाओं से तंग होकर विरोध प्रदर्शन किया ज्ञात हो कि लगातार सेवाएं दे रही आशा बहनों को नहीं उचित सैलरी मिल पा रहा है नहीं सुविधाएं जिसको देखते हुए आज वाराणसी के शास्त्री घाट पर लगभग 50 से अधिक संख्या में आए आशा बहनों ने अपनी नाराजगी जाहिर की ज्ञात हो कि कोरोना काल में भी अनवरत कार्य करने वाली आशा बहनो को सरकार के द्वारा उचित व्यवस्था न देना है यह समझ से परे नजर आ रहा है जिसको देखते हुए खुद आशा बहनों ने अपनी संगठन तैयार कर ली है जिसकी वह जानकारी मीडिया को विरोध प्रदर्शन करते हुए दीया