रंगभरी एकादशी महोत्सव त्योहार के विषयक में जिला मुख्यालय एसएसपी को ज्ञापन सौंपा

रंगभरी एकादशी महोत्सव त्योहार के विषयक में जिला मुख्यालय एसएसपी को ज्ञापन सौंपा

वाराणसी : लोकपति तिवारी पूर्व महंत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के द्वारा आज जिलाधिकारी को ज्ञापन दे कर संबोधित कर बताया गया रंगभरी एकादशी महोत्सव का आयोजन किया गया है जो काशी कि एक विशेष परंपरा है जिसमें मेरे बडे भाई श्री कुलपति तिवारी जी के द्वारा बिना वजह पत्रकारों के माध्यम से गलल भांतियां फैलाई जा रही हैं । इस संदर्भ मैं आपको यह स्पष्ट करना चाहता हूँ की हमारे सारे आपसी विवाद माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है जिसके कारण पीछले वर्ष में बीते साल की दो परंपराएं रक्षाबंधन और अन्नकूट महोत्सव पर्व पर दोनों व्यक्तियों को इस प्रकार आदेशित किया था कि परंपराओं से संबंधित झूला पालकी सिहासन इत्यादि और बाबा की रजत चल प्रतिमा जिसके पास है मंदिर में समय से उपलब्ध कराएं जिससे इन परंपराओं का निर्वहन किया जा सके यह आदेश मंदिर प्रशासन द्वारा 2 अगस्त 2020 एवं 13 नवम्बर 2020 को दोनों परिवार को दिया गया था , जब तक कि हमारे भागले का माननीय उच्च न्यायालय से कोई आदेश ना हो । जिसके बाद आने वाली रंगभरी एकादशी महोत्सव का त्योहार करने के लिए इन्होंने एक साजिश के तहत आमरण अनशन भी किया आर कई तरह के विवाद किए । इस संदर्भ में मैं आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ की मंदिर की वर्तमान में बाबा विश्वनाथ की पालवी , रजत शिवालय रजत सिंहासन

गणेश कुमार की रिपोर्ट