बीएचयू के एमटीएस कर्मचारियों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमटीएस कर्मचारियों ने वेतन के भुगतान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। दर्जनों की संख्या में कर्मचारियों ने आईएमएस के प्रांगण में एक जुट होकर अपनी मांगों के प्रति विरोध जताया। धरने में शामिल सुनील मिश्रा ने कहा कि अक्टूबर के बाद से लोगों का भुगतान नहीं हुआ है। 3 महीने सैलरी की मांग को लेकर लोगों ने आज धरना प्रदर्शन किया है। सुनील मिश्रा ने बताया कि हम दिन रात करके काम करते हैं, लेकिन उसका परिणाम नहीं मिलता है। कोरोना काल में कर्मचारियों ने तन-मन-धन से काम किया है, लेकिन तीन महीने से वेतन नहीं मिला। एमटीएस कर्मचारियों को 12 हजार सैलरी दी जाती है, लेकिन एक्चुअल में सैलरी 16 हजार कुछ रुपये है और हाईस्कील का 21 हजार कुछ रुपये हैं।इससे पहले भी इसको लेकर धरना प्रदर्शन किया गया, आज दोबारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। यहां लगभग 900 कर्मचारी काम करते हैं, पिछला वेतन हम लोगों को अक्टूबर में मिला था। हमारी मांग है कि कर्मचारियों की बातों को सुना जाए और उनको समय से वेतन का भुगतान हो।
रिपोर्ट विशाल कुमार