सड़क दुर्घटना में मृत बड़कू के परिजन से मिले सपा नेता, हर संभव मदद का दिया आश्वासन...

1.

वाराणसी। समाजवादी पार्टी महिला सभा महानगर अध्यक्ष पूजा यादव ने तुलसीपुर निवासी शिवदास बिन्द व उनके परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की और कहा की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से इस वीभत्स हादसे की पूरी सुचना देकर मृतक बडकु उर्फ बडे लाल के परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

बता दे कि पिछले दिनों चार जुलाई को मृतक सहित परिवार के बारह सदस्य डाला स्थित वैष्णो देवी दर्शन हेतु जा रहे थे और वहीं दूसरे वाहन से दुर्घटना हो जाने से परिवार के बडकू उर्फ बडे लाल की घटनास्थल पर ही देहांत हो गया और तीन सदस्य गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर बीएचयू में एडमीट है , बाकी सदस्य प्राथमिक उपचार कराके निवास पर इलाज करा रहे है।

2.

साथ में मौजूद साथीगण कैंट विधान सभा अध्यक्ष दिलिप कश्यप, म.स महानगर उपाध्यक्ष पुजा सिंह, म.स कैंट विधान सभा अध्यक्ष पार्वती कन्नौजिया, म.स महानगर सचिव कंचन चौधरी,विवेक सिंह, अभिजीत यादव, ईशु गौतम, अजय पंडित, हनुमान यादव, राहुल बिन्द, राजकुमार बिन्द, रोहित सहित अन्य महिला बहने मौजूद थी।

रिपोर्ट विशाल कुमार