अजय राय सहित कांग्रेस नेताओं ने अर्पित की अन्नपूर्णा मंदिर के महंत को श्रद्धांजलि...
वाराणसी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने कहा की परमपूज्य महंत रामेश्वरपुर जी का निधन सनातन जगत व काशी की अपूर्णीय क्षति है। उनकी रिक्तता नही भरी जा सकती है। महाराज जी के निधन से हम काशीवासियों को बड़ा दुख पहुंचा है। वह अपने कर्तव्य परायणता, इमानदारी और समाज सेवा के बल पर हम सभी काशीवासियों के दिलों में अपनी एक खास जगह रखते थे और रखेंगे। महाराज जी का सम्पूर्ण जीवन काशी को समर्पित रहा है। उनके भक्तों, शुभचिंतको के प्रति मेरी सम्वेदनाए है।
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की महाराज जी के निधन से हम सब मर्माहत है। अभी कुछ दिन पूर्व ही राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी जी ने उनके स्वास्थ की जानकारी ली थी।हम लोगो को गहरा दुःख है महाराज जी का स्नेह आशीर्वाद लगातार हमलोगों को मिलता रहता था। वह भले हमारे बीच नही है लेकिन उनका आशीर्वाद सदैव हमलोगों के साथ रहेगा।
अन्नपूर्णा मंदिर पहुँच शोक प्रकट करने वालो में :- अजय राय, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, मनीष मोरोलिया, पंकज सिंह डब्लू, अमित पाठक, चंचल शर्मा, किशन यादव, अखिल सिंह, विनय राय, विनीत चौबे, आयुष सिंह, राज जायसवाल, राजू गुप्ता, सन्नी सिंह, आदि ने शोक प्रकट किया।
वाराणसी से अरविंद वर्मा की रिपोर्ट