योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी बीजेपी : मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी बीजेपी : मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़ा जाएगा यह बातें प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने वाराणसी में कहीं। दरअसल वाराणसी में मंडल के सूक्ष्म, लघु, मध्यम और खादी एवं ग्रामोद्योग के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान विभाग की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी ली और भविष्य में होने वाले कार्यों की विस्तृत रूपरेखा भी जानी। 

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज उत्तर प्रदेश गेहूं क्रय के मामले में आगे चल रही है और किसानों की मांग को लेकर गंभीर भी है। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द से जल्द लाने की कहते हुए बताया कि इससे उत्तर प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था में तेजी से सुधार आएगी। 

वही देश मे डेल्टा प्लस वेरिएंट के संक्रमण को लेकर बताया की जिस तरह से कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान विजय पायी है उसी तरह से नए वेरिएंट को लेकर तैयारियां पूरी है। सपा की ओर से खेला होई स्लोगन का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जो भी खेला उत्तर प्रदेश में होगा वो बीजेपी की ओर से ही होगा।

  गणेश कुमार की रिपोर्ट