शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म,कराया गर्भपात पुलिस ने भेजा जेल...

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म,कराया गर्भपात पुलिस ने भेजा जेल...

वाराणसी l लंका और भेलूपुर पुलिस ने दुष्कर्म कर गर्भपात कराने वाले एक-एक युवकों को अपने क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा है. भेलूपुर इंस्पेक्टर रामाकांत दूबे के मुताबिक मूल रुप से मिर्जापुर के अहरौरा निवासी 48 वर्षीया महिला अपने चार बच्चों के साथ नवाबगंज में परिवार संग दो सालों से रहती है. इसी बीच महिला के बड़े बेटे के दोस्त अजहरुदीन घर आता जाता था. इसी दौरान महिला का अजहरुदीन से प्रेम प्रसंग शुरु हो गया. प्रेम इतना बढ़ता चला गया की युवक महिला से शादी करने की बात कहने लगा. 

महिला अपने पति को तलाक देने का भी निर्णय ले ली. इस बात को लेकर महिला का पति से खटपट हो गया और अजहरुदीन ने भी महिला को इग्नोर करने लगा. इसी बीच दूरी इतनी बढ़ती चली गई की महिला ने बेटे के दोस्त और प्रेमी अजहरुदीन के खिलाफ दुष्कर्म और गर्भपात के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया. भेलूपुर पुलिस ने रविवार को दुर्गाकुंड स्थित ऑटो स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

(लंका पुलिस की गिरफ्त में प्रशांत बंगाली) 

उधर, लंका थाने में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और गर्भपात कराने से संबंधित दर्ज मुकदमें के आरोपी साकेत नगर नरिया निवासी प्रशान्त बंगाली (घोष) को लंका पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लंका थाने पर तैनात निरीक्षक सहजानन्द श्रीवास्तव ने नरिया तिराहे से प्रशान्त बंगाली (घोष) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया.