75 वें स्वतंत्रता दिवस पर महिला दरोगा ने स्कूल में फहराया राष्ट्रीय ध्वज...

75 वें स्वतंत्रता दिवस पर महिला दरोगा ने स्कूल में फहराया राष्ट्रीय ध्वज...

       तौफीक खान

देशभक्ति गीत रोमांच पैदा करते है - शशि सिंह

चंदौली। सोमवार,15 अगस्त 2022,को शकलडीहा थाने पर तैनात महिला दरोगा शशि सिंह द्वारा स्थानीय चौकी क्षेत्र में 75वें स्वतन्त्रता दिवस पर फहराया।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारी शशि सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज तथा देश भक्ति के रंगारंग कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में शहीदों को नमन करते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी।

शशि सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी राष्ट्र का आधार है हम युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए कार्य करते रहेंगे।

उन्होंने ने बताया कि यह आजादी हमें आसानी से नहीं मिली है,हमारे जांबाज शहीदों ने अपनी जान पर खेलकर अंग्रेजों से लोहा लेकर आजादी हमें दी है और हम खुली हवा में आजादी से सांस ले पा रहे हैं।आज भी हमारे सैनिक चाहे बरसात हो चाहे बर्फ गिर रही हो हर मौसम में सीमा पर डटे हैं तभी तो हम अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं।