केदारनाथ मन्दिर को कर मुक्त करने के लिए नगर आयुक्त से मिले सपा नेता...
1.
वाराणसी। केदारघाट स्थित केदारेश्वर मंदिर को गृह बताकर गृहकर और जलकर की मांग करने से क्षुब्ध सपा नेताओं ने मंगलवार को नगरनिगम पहुंचकर नगर आयुक्त से मुलाकात की। इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि करोड़ो व्यक्तियों के आस्था के प्रतीक श्री केदारनाथ जी के मंदिर को तत्काल सामान्य कर (हाउस टैक्स) व जलकर से मुक्त किया जाना चाहिए।
2.
सपा की पूर्व प्रत्याशी शालिनी यादव ने कहा कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित देवी देवता को कर्जदार या देनदार बनाना धार्मिक आस्था पर कुठाराघात है। नगरनिगम के कम्प्यूटर में मंदिर को घर (आवास) लिख देना तो और भी आपत्तिजनक है, जबकि इस मंदिर का अस्तित्व वाराणसी नगरनिगम तो क्या बनारस नगरपालिका के सैकड़ो वर्ष पूर्व से है।देश के द्वादश ज्योतिर्लिंग केदारनाथ जी के प्रतीक स्वरूप स्वयं प्रगट है। इस प्राचीन मंदिर में देश विदेश के कोने कोने से खासकर दक्षिण भारत से हजारों दर्शनाथी जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहती हैं दर्शन, पूजन, यज्ञ, हवन आदि करने आते हैं। इस पौराणिक मन्दिर का संचालन कुमार मुत्तुस्वामी मठ द्वारा किया जाता है।
इस दौरान शालिनी यादव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, कमल पटेल पार्षद, अजय बिन्द, राजकुमार जायसवाल, पूनम विश्वकर्मा, रामशरण बिन्द, आशीष शर्मा,मनीष यादव, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।
विशाल कुमार की रिपोर्ट