सराय नंदन वार्ड नंबर 9 में आक्रोशित है जनता...

सराय नंदन वार्ड नंबर 9 में आक्रोशित है जनता...

वाराणसी /थाना भेलूपुर अंतर्गत वार्ड नंबर 9 सराय नंदन खोजवा क्षेत्र में पार्षद की मेहरबानी इस कदर की गलियों मे नाली बनाने के नाम पर गलियों में गड्ढे करके छोड़ दिए गए हैं । लिहाजा लगभग 70 परिवार प्रभावित है | मोहल्ले वासियों का कहना है कि हम लोग अपने मोटरसाइकिल को अपने घर पर रख नहीं पा रहे हैं गली के बाहर छोड़ते हैं अगर चोरी हो जाएगा तो प्रशासन अलग पूछेगा कि बाहर क्यों रखे हैं बताएं और सुने ऐसा कौन है वोट लेने के समय भैया भाभी फिर गायब -

गौरतलब हो कि वार्ड नंबर 9 के पार्षद संजय गुप्ता भाजपा प्रतिनिधि है मगर काम से ज्यादा पार्टियों में मशगूल रहते हैं ।

विशाल कुमार मौर्य की रिपोर्ट