छह दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले...
वाराणसी। वाराणसी देहात में पहली बार पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने दरोगाओं का तबादला किया है। एसपी देहात ने चार दरोगाओं को चौकी प्रभारी बनाया है तो दो चौकी इंचार्ज को थाने पर तैनाती दी है।
एसपी देहात अमित वर्मा ने मिर्जामुराद थाने पर तैनात उमेश कुमार राय को चौकी प्रभारी अखरी थाना रोहनियां भेजा है। चौकी प्रभारी अखरी रहे अमित कुमार यादव को थाना फूलपुर पर तैनाती मिली है। वही रोहनियां थाने पर तैनात उमेशचन्द्र विश्वकर्मा को चौकी प्रभारी कंछवा तो चौकी प्रभारी दानगंज रहे अजय कुमार यादव को थाना फूलपुर भेजा है। फूलपुर थाने पर तैनात काशीनाथ उपाध्याय को दानगंज चौकी प्रभारी बनाया गया है। सिंधोरा थाने पर तैनात हरिकेश सिंह को चौकी प्रभारी हरहुआ बनाया गया है।