मार्ग दुर्घटना में घायलों को समाज सेविका ने पहुंचाया अस्पताल
कानपुर देहात : समाज सेविका माया कोरी ने मार्ग दुर्घटना में घायलों को पहुँचया चिकित्सालय,राहगीरों ने की सराहना मानव तो सभी हैं परन्तु जिसमें पीड़ित व्यक्ति को देख कर समय पर मानवता जागृत हो जाए वही सही अर्थों में मानव होता है
ऐसा ही एक नजारा आज फिर से दिखा जब अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी माया कोरी ने अपने मानवीय धर्म को आत्मसात रखते हुए मार्ग दुर्घटना के घायलों को पुनः चिकित्सालय पहुँचाने का सराहनीय कार्य किया, बताते चलें बरौला के सामने अकबरपुरोड रूरा रोड पर हुई मार्ग दुर्घटना के सुधीर,नीरज और रेखा नामक घायलों को अपनी कार से अस्पताल ले जाकर उपचार कराया ,राहगीरों ने उनके इस मानवीय कृत्य की भूरि भूरि सराहना की
संवाददाता सागर भारतीय