वाराणसी की सफाईकर्मी महिला बनी पीएम मोदी की महेमान,गणतंत्र दिवस में होंगी शामिल
वाराणसी l दिल्ली के राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां जारी है.इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में वाराणसी की महिला सफाई कर्मी भी मेहमान बनेगी.पीएम मोदी की ओर से वाराणसी की सफाईकर्मी कलावती और रोशनी को बतौर मेहमान शामिल होने के लिए न्योता मिला है. पीएम की यह दोनों खास मेहमान दिल्ली रवाना भी हो गई है.
बुधवार को यह दोनों सफाईकर्मी महिलाएं दिल्ली के फाइव स्टार होटल में रुकेंगी.बता दें कि कलावती और रोशनी वाराणसी में छोटे से चार दीवारी में अपनी पूरी गृहस्थी सजाती है लेकिन अब ये दोनों महिलाएं पहली बार एसी फर्स्ट कोच से दिल्ली पहुंचकर वहां लक्जरी होटल में रुक रही है.
खुद को मान रही भाग्यशाली
कलावती ने बताया कि यह पल उनके उनके जिंदगी का अहम पल होगा.उन्होंने बताया कि वें बहुत भाग्यशाली है जो पीएम मोदी ने उन्हें उस बड़े आयोजन में शामिल होने के लिए वहां बुलाया है.
देंगी ये खास उपहार
कलावती अपने साथ पीएम मोदी के लिए खास उपहार भी ले जा रही है.वो पीएम मोदी के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर का एक फोटो फ्रेम खुद के साथ लें जा रही है.कुछ ऐसा ही उत्साह रोशनी में भी है वो अपने साथ रामचरितमानस लेकर जा रही है.
3 साल पहले शुरू किया था काम
बताते चलें कि कलावती और रोशनी वाराणसी के कंदवा इलाके में हर दिन झाड़ू मारती है.कलावती ने बताया कि 3 साल पहले हो उन्होंने इस काम की शुरुआत की थी और अब उन्हें पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया है.