डैफोडिल्स का नजरिया कुछ अलग और बेहतर करने का
मिर्जापुर : मिर्जापुर जनपद में डैफोडिल्स एकमात्र ऐसा स्कूल है जिसका दृष्टिकोण उत्कृष्ट शिक्षा के अतिरिक्त भी कुछ अलग और बेहतर करने का रहता है इसका लक्ष्य हर क्षेत्र में हमेशा शिखर चूमने का रहता है इस विद्यालय ने लिम्का बुक रिकॉर्ड बनाया है तो खेल में भी चैंपियनशिप हासिल किया है |
अभी कुछ दिनों पूर्व एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा एक हजार विद्यालयों की रैकिंग की गई थी जिसमें डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल को बेहतर इंपैक्ट के लिए भारतवर्ष में तीसरा स्थान, उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान और एकेडमिक में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । इस अनवरत श्रृंखला में इस वर्ष 11 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर मिर्जापुर को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाने का आयोजन किया जा रहा है। इस पर्व को अविस्मरणीय बनाने के लिए कंतित स्थित द रिट्रीट में 41 फीट ऊंचा भव्य शिवलिंग बनाया जाएगा। 15 हजार 600 वर्ग फीट एरिया में सुन्दर कलाकृति पूर्ण रंगोली बनाई जाएगी। समस्त डैफोडिल्स परिवार और मिर्जापुर वासियों की खुशहाली एवं बेहतर भविष्य के लिए आराधना स्वरूप सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्मित किए जाएंगे तथा रुद्राभिषेक भी किया जायेगा। अनेक प्रकार की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। देवाधिदेव महादेव की जीवंत आरती और सत्संग आकर्षण के केंद्र रहेंगे।
मिर्जापुर से ब्यूरो चीफ गुड्डू खाँ की रिपोर्ट