कौशल विकास से निकलेंगे रोजगार के नए रास्ते-आर0 के0 सिंह
तौफ़ीक़ खान
वाराणसी। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक एवं स्वयंसेवी संस्थान ग्रामीण विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में स्वावलंबन लैब कौशल उन्नयन केंद्र का लोकार्पण स्थानीय धामपुर शहीद स्मारक के निकट ने केंद्र पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक नई दिल्ली के मुख्य महाप्रबंधक आरके सिंह ने कहा कि कौशल विकास से ही रोजगार के नए अवसर का सृजन होगा तथा देश आगे बढ़ेगा उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि कौशल विकास के हर उस मौके का फायदा उठाना चाहिए जिससे कि उनके जीवन में आर्थिक स्वालंबन का विकास हो ।उन्होंने विशेषकर महिलाओं के बारे में कहा कि इस प्रकार से सिडबी द्वारा संचालित इस केंद्र से अपने कौशल विकास के माध्यम से महिलाएं स्वावलंबी बन सकती हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे उप जिलाधिकारी जखनिया आशुतोष श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि गाजीपुर जनपद मेहनतकश और लगन के लोगों की धरती है यहां के युवा सुबह 4 बजे से ही दमखम लगाना शुरू करते हैं और यह केंद्र इस क्षेत्र में कौशल विकास के नए आयाम लिखेगा उन्होंने ग्रामीण विकास संस्थान को इस तरह के कौशल विकास के केंद्र खोलने की बधाई दी। गौरतलब है कि भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक एवं ग्रामीण विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में संचालित किए जाने वाले कौशल उन्नयन केंद्र से मोबाइल रिपेयरिंग एसी तथा अन्य इलेक्ट्रिकल उत्पादों की रिपेयरिंग और मरम्मत के गुर सिखाए जाएंगे तथा उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा जिससे कि वह स्वरोजगार भी शुरू कर सकें और रोजगार के नए अवसरों में अपनी उपयोगिता तथा सक्रिय भागीदारी निभा सके। कौशल विकास केंद्र के बारे में ग्रामीण विकास संस्थान के निर्देशक शमीम अब्बासी ने कहा कि संस्थान मुख्य रूप से महिलाओं को कौशल विकास के क्षेत्र में आगे आने में मदद करेगा जिससे कि वह स्वावलंबी बन सके तथा इस प्रयास से महिलाओं के जीवन में आर्थिक आजादी और मजबूती आएगी जोकि बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के प्रबंधक रितेश सिंह जिले के उद्योग उपायुक्त प्रवीण मौर्य ,नायब तहसीलदार जखनिया सत्येंद्र मौर्य ,भाजपा नेता राजेश सोनकर, मंडल अध्यक्ष मनोज यादव ,ग्राम प्रधान सीकालूराम ,हरकेश यादव ,अर्शी फातिमा, फरहीन अब्बासी ,मनोज तिवारी,तौहीद अब्बासी,आमिर सिद्दीकी ,मीरा सिंह, वंदना सिंह ,शाकिर,सरोज पांडे ,फैजान, इंतजार ,सुमन समेत सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे।