बनारस टेंट व्यापार संगठन ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह..
वाराणसी : वाराणसी के लंका थाना अंतर्गत चितईपुर स्थित अंजली वाटिका मे बनारस टेन्ट व्यापार संगठन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ज़िसमे मुख्य अतिथी के रुप मे स्नाताक एम एल सी आशुतोष सिन्हा ने भाग लियाl आशुतोष सिन्हा ने दीप प्रज्वालित करके कार्यक्रम की शुरुवात की l बनारस टेन्ट व्यापार संगठन के अध्यक्ष कृष्णकांत श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथी और विशिस्ट अतिथी का माल्यार्पण किया उसके बाद आशुतोष सिन्हा को संगठन की तरफ से शपथ ग्रहण कराया गयाl एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने बताया की कोरोना माहामारी मे व्यवसायियो के व्यापार ठप हो चुके थे और आज भी व्यापारी इस कोरोना के कारण परेशानी का सामना कर रहे है l और हम सदन मे इस मुद्दे को उठाकर टेंट व्यापरियो के लिए ऊचित कार्यवाही करने की कोशिश करेगे l