पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने,गरीब महिला को लातों से मारा
वाराणसी : जहां एक तरफ कप्तान अपने विभाग के छवि को साफ सुथरा बनाने में लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे कर्मचारी भी हैं जो उनके मेहनत पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं ताजा मामला थाना दशाश्वमेध का है जहां इंस्पेक्टर के हमराही सड़क किनारे माला बेच रही एक बुजुर्ग महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए लातों से दे मारा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी अमित पाठक ने इंस्पेक्टर के हमराही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया लेकिन सोचने वाली बात यह है कि जहां एक तरफ जिले के कप्तान हर संभव कोशिश कर रहे हैं विभाग के छवि को साफ सुथरा बनाने की वहीं दूसरी तरफ इस तरह से पुलिस का अमानवीय चेहरा किस हद तक जायज है क्या लाइन हाजिर करना ही उचित रहेगा या विभागीय कार्रवाई भी संबंधित मुख्य आरक्षी के ऊपर करना चाहिए जो भी हो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर मुख्य आरक्षी के ऊपर जांच के आदेश दे दिए हैं ।गौरलतब है कि
महिला का हाथ जूते से दबाने और माला आदि सामानों को लात से हटाने का फोटो वायरल होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए वाराणसी एसएसपी ने तत्काल ही संबंधित पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर करते हुए जांच के आदेश दे दिये हैं।
संवाददाता तौफीक खान