यूपी बोर्ड ने भी रद्द की 12 वीं की परीक्षा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगाई मुहर...
लखनऊ। सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने के बाद गुरुवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी यूपी बोर्ड के 12वीं की परीक्षा रद्द किये जाने की घोषणा कर दी। इस घोषणा के बाद कुछ बच्चों के खुशी का माहौल है तो कुछ बच्चों में मायूसी छा गई है। कोरोना महामारी को देखते हुए पहले भी कई राज्य सरकारों ने परीक्षा रद्द करने का निर्णय ले लिया था ।
बता दें कि कई राज्यों ने 12 वीं की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। जिसमें सीबीएसई बोर्ड के 12 वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला हुआ था। अब तय मानकों के आधार पर विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर कई राज्य सरकारों ने ऐसे कदम उठाए हैं।