वर्षो पुराने अबैध कब्ज़ा पर,कोर्ट के आदेश पर सिगरा पुलिस ने कराया कब्ज़ा मुक्त
वाराणसी : इंस्पेक्टर सिगरा आशुतोष ओझा लगातार अपने कार्यों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं आज उसी क्रम में उनका सराहनीय कार्य लोगों को देखने को मिला जब वर्षों पुराना लंबित मामले को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अवैध कब्जा धारा से कब्जा छीनकर मकान मालिक को सौंपा जीसे सिगरा पुलिस की प्रशंसा लोगों के द्वारा देखी जा सकती है वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत इंग्लिशिया लाइन स्थित मकान नंबर यस 21/106 में रहने वाले मकान मालिक रोहित वैद्य के मकान में जबरन कब्जा कर रहा है किरायेदारों को वाराणसी के सिगरा पुलिस के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मौके पर पहुंचकर कब्जा धारकों को घर के बाहर कर मकान मालिक को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर उनके मकानों को सुपुर्द किया गया वाराणसी के सिगरा पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार आज दिन शनिवार को लगभग 11:00 बजे पीएससी के एक प्लाटून के साथ पहुंचकर कब्जे में रह रहे नंदलाल अग्रहरि व अन्य कब्जा धारकों को जबरन मकान से बाहर निकालकर मकान मालिक रोहित को मकान उनके हाथों सुपुर्द किया