पोखरें में उतराया शव मिला, पुलिस ने शव निकलवाया...

पोखरें में उतराया शव मिला, पुलिस ने शव निकलवाया...

वाराणसी। मड़ुवाडीह के तुलसीपुर में शुक्रवार की शाम पोखरे में बुजुर्ग की उतराई हुई लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से रात तकरीबन 8 बजे शव को पोखरे से निकलवाया।  

मरने वाले की पहचान लखन प्रसाद (65) निवासी तुलसीपुर पंचपेड़वा के रूप में हुई। पता चलने पर पहुंचे लखन के बेटे आकाश ने पुलिस को बताया कि उसके पिता अधिकांस समय दशाश्वमेध घाट पर रहते थे। हफ्ते में एकाध बार घर आते थे। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।