विहिसे कार्यकर्ताओं ने श्रृंगार गौरी के दर्शन की मांग को लेकर दिया धरना, पुलिस की पूछताछ जारी...

1.

वाराणसी। सावन के चौथे और आखिरी सोमवार की सुबह वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के छत्ताद्वार गेट के सामने विश्व हिंदू सेना के कार्यकर्ता धरने पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे। विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक का पोस्टर लिए उनके कार्यकर्ताओं की मांग थी कि उन्हें श्रृंगार गौरी का दर्शन-पूजन करने दिया जाए। प्रशासन काशी विश्वनाथ धाम में श्रृंगार गौरी का भव्य मंदिर बनवाए।

2.

बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच सड़क पर धरना-प्रदर्शन से पुलिसकर्मियों के लिए स्थिति असहज हो गई। दशाश्वमेध, चौक और लक्सा थाने की पुलिस सभी को समझाबुझाकर धरना-प्रदर्शन खत्म कराने का प्रयास की लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद पुलिस सभी को जबरन उठा कर चौक थाने ले गई।

3.

विश्व हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं के अचानक शुरू हुए धरना-प्रदर्शन के कारण बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए कतारबद्ध श्रद्धालुओं के बीच अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था। पुलिस ने सभी को समझाया कि आराम से दर्शन-पूजन करें, किसी तरह की कोई बात नहीं है। इसके बाद जब विश्व हिंदू सेना कार्यकर्ता चौक थाने ले जाए गए तब जाकर माहौल सामान्य हुआ।