वाराणसी के गौतम कुमार को नई जिम्मेदारी,बने भारतीय जन क्रांति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष

वाराणसी के गौतम कुमार को नई जिम्मेदारी,बने भारतीय जन क्रांति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष

वाराणसी l बनारस के तेज तर्रार युवा नेता अनेक संगठन में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके गौतम कुमार को अब नई जिम्मेदारी मिली है। अब उन्हें भारतीय जन क्रांति परिषद आस्था भारत का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष चंद्र त्रिपाठी,परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अरुण मिश्रा और शनि पीठाधीश्वर स्वामी कन्हैया महाराज उपस्थित थे। आशुतोष चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि गौतम कुमार बहुत ही ऊर्जावान व्यक्ति हैं उनके पास भारी जन समर्थन है युवाओं के प्रिया हैं उनकी इसी सब उपलक्ष्यों को देखते हुए हम सब लोग पूरे मन से गौतम कुमार जी को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करते हैं। हम लोग को पूर्ण विश्वास है कि उनके आने से परिषद बहुत अच्छा कार्य करेगा और जन-जन को जोड़ने का कार्य गौतम कुमार जी करेंगे

आपकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है और आपकी लोकप्रियता का असर होगा कि यह परिषद बहुत ही मजबूत होगा। इस अवसर पर संस्था के अनेक पदाधिकारी ने फूल माला देकर पुष्प कुछ देखकर बुके देकर मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर गौतम कुमार ने कहा कि मैं इस परिषद के लिए की जान लगा दूंगा और दिन-रात मेहनत करूंगा। जिससे संस्था को नई ऊंचाई पर जा सकें।