सावन के अंतिम सोमवार को शिव भक्तों का मंदिर में हुजूम, इंद्रदेव ने भी लगाई हाजिरी, रुद्राक्ष में सजेंगे पूराधिपति...
1.
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी सावन माह के चौथे सोमवारपर बोम-बम व हर-हर महादेव के उद्धघोष से गूंजती रही। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्त बाबा का दर्शन और जलाभिषेक कर रहे। भोर में मंगला आरती के बाद 04 बजे भक्तों के दर्शन हेतु कपाट खोल दिया गया।
रविवार की रात्रि से ही भक्त कतारबद्ध हो गए थे। सुबह कपाट खुलते ही दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हुआ। भक्तों ने बाबा को दूध-जल, माला-फूल, प्रसाद अर्पित करके सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह 10 बजे तक 40 हजार से ज्यादा भक्त दरबार पहुंचे थे। वही दोपहर बाद इंद्रदेव ने भी बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी बजाई।
तैनात सुरक्षाकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की कोशिश में जुटे रहे। थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजेशन के बाद लोगों को ही मंदिर में प्रवेश दिया गया। कई लोग परिवारों संग दिखाई दिये। हर बार की तरह इस बार भी लोगों को झांकी दर्शन ही मिलता रहा। गर्भगृह में किसी को जाने की इजाजत नहीं थी।
2.
सावन के चारो सोमवार को होने वाले विशेष श्रृंगार के रूप में चौथे सोमवार पर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का रूद्राक्ष श्रृंगार होगा। संध्या भोग आरती के दौरान पूरे गर्भगृह को रुद्राक्ष के दानों से भव्य सजाया जाएगा। और काशी विश्वनाथ का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। इसकी तैयारियां भी मंदिर में सुबह से चलती रही। वहीं पूर्णिमा पर शिव परिवार झूले पर विराजमान होकर दर्शन देंगे।