विश्व पर्यावरण दिवस पर थानाध्यक्ष बबुरी ने किया पौधारोपण...
बबुरी / 5 जून को पूरा विश्व पर्यावरण दिवस के रुप में मनाता है ऐसे में आज के दिन जनपद के तेजतर्रार थाना प्रभारी सतेंद्र विक्रम सिंह ने बबुरी थाना परिसर में और कस्बा के पंचायत भवन के प्रांगड़ में पौधारोपण किया और साथ ही यह संदेश दिया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 में अधिकांश मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है वर्तमान समय में जिस प्रकार से वृक्षों की कटाई हुई उससे हमारे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा है अतः आप सभी लोग कम से कम एक पेड़ अवश्य लवाये। ताकि एक बार फिर से पर्यावरण संतुलित हो सके तेजतर्रार थाना प्रभारी बबुरी सतेंद्र विक्रम सिंह के साथ उनके हमराही राहुल हेड जनपद बबुरी के ग्राम प्रधान शामिल रहे।