विश्वव्यापी बेसिक महामारी में प्रीति मिश्र का सराहनीय कार्य...
1.
विश्वव्यापी वैश्विक महामारी के दूसरे एवं बेहद ख़तरनाक दौर में पिछले वर्ष के प्रथम लहर की भांति वर्ष पर्यन्त चलने भुख मुक्त भारत एवं स्वच्छता जागरूकता युक्त भारत अभियान के तहत इम्पावर फाउंडेशन के देश विदेश में फैले हमारे महनिय दानदाताओं के व्यापक सहयोग से द्रुत गति से खाद्य तथा आवश्यक सामग्री नियमित तौर पर व्यापक रूप से जरूरतमंदों, गरीब, कमजोर असहाय हाशिए पर पड़े तबकों तथा कोरोना पाज़ीटिव परिवारों में वितरण किया जा रहा है तथा मरीज़ एवं परिजनों की काउंसलिंग की जा रही तथा लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन एवं वैक्सीन लगाने की अपील की जा रही है इसी के साथ हेल्पलाइन नंबर जारी कर जरूरतमंदों एवं प्रशासन, अस्पताल के मध्य सेतु की भूमिका निभाते हुए मरीजों को
2.
बेड आकसीजन आदि उपलबध कराए जा रहे हैं इसी क्रम आज कैंट रेलवे स्टेशन,नदेसर मलिन बस्ती, मलदहिया मलिन बस्ती,गोदौलिया,गरीब एवं जरूरत मंद को खाद्य सामग्री एवं जरूरत की वस्तुएं,मास्क एवम सेनेटाइजर,एवं सेनिटरी पैड का वितरण किया गया तथा कोरोना को हराने एवम मानवता को जिताने हेतु काउंसलिंग किया गया इस महा अभियान मुख्य रूप से संस्था सचिव प्रिती मिश्रा, राहुल मिश्रा, आकाश दास एवम कृष्णा आदि उपस्थित रहे। इस सम्पूर्ण अभियान में हमारे महनिय दानदाता जर्मनी निवासी एस्ट्रिड जी भारत तथा विदेशों में हमारे महामना कर्ण बलि स्वरूप दानदाताओं का विशेष योगदान रहा।