बनारस की प्रोफेसर बेटी बनी मिस इंडिया कोहिनूर,पढ़िए पूरी कहानी
वाराणसी l यूपी के वाराणसी जिले की रहने वाली आकांक्षा त्रिवेदी ने मिस इंडिया कोहिनूर का खिताब अपने नाम किया है.यूं तो आकांक्षा पेशे से प्रोफेसर है लेकिन सूबे की राजधानी लखनऊ में हुए कॉम्पटीशन में उन्होंने रैम्प पर अपना जलवा बिखेरा और मिस इंडिया कोहिनूर का तमगा अपने नाम किया.उनके इस कामयाबी से उनके घर के साथ कॉलेज में खुशी का महौल है.बताते चलें कि इस कॉम्पटीशन में अलग अलग राज्यों से कुल 80 मॉडल्स शामिल हुई थी.
आकांक्षा ने बताया कि स्कूल टाइम में वो सबसे कमजोर छात्रा थी और क्लासरूम में वो सबसे पीछे बैठा करती थी.इसके अलावा उन्हें मेकअप और अन्य चीजों का भी शौक नहीं था. जिसके कारण उनके फ्रेंड भी उन्हें बैक बेंचर और टॉम बॉय कहकर चिढ़ाते थे. क्लास 10 में बैक बेंचर रहने वाली उसी आकांक्षा ने पढ़ाई में मेहनत की और अपने हौसले के दम पर उन्होंने ने पीएचडी और नेट क्वालीफाई कर बीएचयू से सम्बद्ध वसंत कॉलेज फॉर वुमेन में प्रोफेसर के पद पर तैनात होने के साथ मिस इंडिया कोहिनूर का खिताब भी अपने नाम किया है.
पिता और पति ने किया सहयोग
आकांक्षा ने बताया कि उनके इस सफलता के लिए उनके माता पिता और उनके पति के साथ स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों ने काफी मदद करने के साथ ही उन्हें प्रेरित भी किया है.बताते चलें कि आकांक्षा के पिता शिशिर त्रिवेदी डिप्टी एसपी से रिटायर्ड है.
80 मॉडल्स हुई थी शामिल
यूपी के राजधानी लखनऊ में आयोजित इस कॉम्पटीशन में देश के अलग-अलग राज्यों की 80 मॉडल्स शामिल हुई थी.कई स्टेप के टफ कॉम्पटीशन के बाद आकांक्षा त्रिवेदी ने ये खिताब अपने नाम किया है.