मातृभूमि सेवा ट्रस्ट परिवार द्वारा SMA-1से ग्रसित अनमय के लिए सहायतार्थ राशि की शुरू की मुहिम...

मातृभूमि सेवा ट्रस्ट परिवार द्वारा SMA-1से ग्रसित अनमय के लिए सहायतार्थ राशि की शुरू की  मुहिम...

     तौफीक खान

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 124 मरीजों ने कराया रजिस्ट्रेशन

चन्दौली।।"पैसे के अभाव में किसी को बिना इलाज के मरने नहीं देंगे" - इस प्रयास में आज एक कड़ी फिर जुड़ी जब संजय कुमार सिंह भैया के नेतृत्व में मातृभूमि सेवा ट्रस्ट परिवार ने #अनमय के इलाज के लिए सहायतार्थ राशि जुटाने की मुहिम छेड़ दी। प्रथम प्रयास में 1111_रूपये की सहायतार्थ राशि भेजी गई और यह मुहिम जारी रहेगी। गौरतलब है सुल्तानपुर (उ. प्र.) का मात्र 7 माह का अबोध #अनमय_जो_SMA1 से ग्रसित है और उसका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है उसको बचाने के लिए जिस #इंजेक्शन की आवश्यकता है उसकी कीमत #16_करोड़ है। संजय कुमार सिंह भैया ने लोगों से अपील की कि हर कोई यथासम्भव मदद करे क्योंकि यह एक मासूम की जिंदगी का सवाल है जिसने ठीक से दुनियाँ देखी ही नहीं। उन्होंने कहा कि बच्चे ईश्वरीय रूप होते हैं और यह मदद ईश्वरीय पूजा ही है, इसलिए इस पवित्र यज्ञ में सभी अपनी मदद के साथ श्रद्धाहुति दें और ईश्वर से उसकी जिंदगी की प्रार्थना करें।

उन्होंने कहा जब जब आवश्यकता पड़ी मातृभूमि सेवा परिवार हमेशा तत्पर रहा है चाहे हो गरीबों के इलाज के लिए पैसे जुटाने का हो, शहीदों के परिवार की मदद का हो, कुपोषण दूर करने का या फिर कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए नौगढ़ के हर गाँव तक राशन पहुँचाने का। अवसर था बी.एच.यू. के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित आर.के.नेत्रालय, वाराणसी द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाले निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का। शिविर में आज 124_मरीजों ने कराया रजिस्ट्रेशन कराया साथ ही ऑपरेशन हो चुके मरीजों का फॉलोअप एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर बाबा रामबोले, सत्यानन्द रस्तोगी, रिंकू विश्वकर्मा, अजय सिंह, सुमंत मौर्य, मोछू काका, मिट्ठू बाबा इत्यादि उपस्थित थे। संचालन संजय कुमार सिंह भैया ने किया और अंत में फिर से अपनी प्रतिज्ञा दुहरायी कि "मेरी कोशिश यही रहेगी कि पैसे के अभाव में कोई इलाज से वंचित होकर मरने न पाये।"