दिखावे के समाज सेवा से कोरोना के बढ़ने का भय..

दिखावे के समाज सेवा से कोरोना के बढ़ने का भय..

वाराणसी : जनपद वाराणसी में बढ़ते हुए कोविड-19की केसेस को गंभीरता से लेते हुए जहां एक तरफ वाराणसी की व्यापारियों ने जिलाधिकारी वाराणसी से मांग की थी कि प्रतिष्ठानों को कुछ दिनों के लिए बंद किया जाए ताकि इसके बढ़ते हुए प्रकोप पर काबू पाया जा सके व्यापारियों के आवाहन पर जिलाधिकारी वाराणसी ने गंभीरता से लेते हुए प्रतिष्ठानों को बंद करवाया जिससे बढ़ते हुए कोविड के प्रकोप पर काफी हद तक वाराणसी में काबू पाया जा सका लेकिन वहीं दूसरी तरफ अगर बात किया जाए तो सोशल मीडिया पर जाने का ऐसा छाया हुआ है कुछ व्यापारियों में की समाज सेवा के नाम पर अलग-अलग दिनों में लगभग 50 से अधिक लोगों की भीड़ को इकट्ठा करवा कर कहीं पानी और बिस्किट दिया जा रहा है तो कहीं मेडिसिन किटी दिया जा रहा है एक तरफ जहां कुछ व्यापारियों ने इस को गंभीरता से लेते हुए दुकानों को बंद करने का आग्रह किया तो वहीं दूसरी तरफ की तरह से व्यापारियों के द्वारा खुद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाना और सोशल मीडिया पर वाह वाही लूटने किस हद तक I इस प्रकार से अवहेलना करना निंदनीय है वही वाराणसी के कुछ व्यापार संगठनों ने इस प्रकार से व्यापारियों के द्वारा समाज सेवा के नाम पर फिर से शुरू में आने के काम को पूरी तरह से निंदा किया है और आशंका यहां तक जताया है कि कहीं कोरोना फिर से बढ़ ना जाए।

रिपोर्ट तौफीक खान