ज्ञानवापी सर्वे हुआ पूरा, कल कोर्ट में सौंपी जाएगी रिपोर्ट...

ज्ञानवापी सर्वे हुआ पूरा, कल कोर्ट में सौंपी जाएगी रिपोर्ट...

वाराणसी। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी सर्वे का काम तीसरे दिन पूरा कर लिया गया है। तीसरे दिन सोमवार को सवा दो घंटे तक सर्वे-वीडियोग्राफी का काम चला है। इस दौरान वादी-प्रतिवादी दोनो तरफ से एडोकेट कोर्ट कमिश्नर अजय सिंह, स्पेशल कमिश्नर और सहायक कमिश्नर को भरपूर सहयोग मिला है। तीन दिनों तक चले एचडी कैमरे से सर्वे- वीडियोग्राफी की चीप कैमरामैन ने कोर्ट कमिश्नर को दे दी है। सर्वे की रिपोर्ट मंगलवार 17 मई की शाम तक कोर्ट में सौंपी जाएगी।  

किया गया दावा मिल गए बाबा

सर्वे के बाद बाहर निकले हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सहित सदस्यों के चेहरे पर रौनक थी। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता का कहना था की सोमवार को बाबा के दर्शन हो गए, पूरी काशी बम-बम हो गई। वहीं, सदस्य सोहनलाल ने दावा किया की नंदी को जिसका इंतजार था वह बाबा मिल गए। तालाब जिसमें वजू होता था वहा दर्शन हुए, उस दौरान पूरा क्षेत्र हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। 

वहीं, जिलाधिकारी वाराणसी ने कहा की जो जानकारी दे रहे है यह उनकी व्यक्तिगत है। सर्वे की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकते, कोर्ट कमिश्नर ही उसके लिए अधिकृत है जो रिपोर्ट सौंपेंगे। 

पब्लिक और मीडिया से रही आज भी दूरी

पहले दिन से ही सर्वे टीम को मीडिया से दूर रखा गया। सर्वे के लिए नामित लोगों के मोबाइल सर्वे से पहले जमा करा दिए गए थे। सर्वे स्थल से आम जनता और मीडिया को 500 मीटर दूर रखा गया था। इस परिधि में करीब 1500 से ज्यादा पुलिस बल लगाई गई थी। बुद्धपूर्णिमा होने की वजह से श्रद्धालुओं को बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन में कोई दिक्कत न हो इसका भी ख्याल रखा गया। पूरे सर्वे के दौरान जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा और पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश क्षेत्र में पैदल गश्त करते रहे।