प्रोफ़ेसर हरिहर नाथ त्रिपाठी जी की 23 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

1.

वाराणसी / प्रोफेसर हरिहर नाथ त्रिपाठी फाउंडेशन द्वारा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में जोधपुर कॉलोनी स्थित आवास पर प्रख्यात चिंतक एवं राजनीति शास्त्री गुरुपिता प्रोफ़ेसर हरिहर नाथ त्रिपाठी जी की 23 वीं पुण्यतिथि मनाई गईl

कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखेंl मुख्य बिंदु यह उभर कर आया कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में तर्क एवं संवेदनशीलता का अभाव हैl जिसमें छात्रों,शिक्षकों एवं समाजसेवी संगठनों को खुलकर आगे आना चाहिएl समाज को शिक्षित करना इन सभी की महती जिम्मेदारी होनी चाहिएl धर्म और जाति को राजनीति से पृथक रखना चाहिए- यही राष्ट्रवाद का परिचायक है और राजनीतिक शिष्टाचार सन 60 से 80 के दशक के बाद इक्कीसवीं सदी में गिरावट की तरफ हैं, राजनीतिक दलों को जनप्रतिनिधि के तौर पर पढ़े लिखे और शिक्षित वर्ग को चुनाव हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए इसी में राष्ट्रहित प्रतिलक्षित होता हैं l 

2.

मुख्य वक्ताओं में प्रोफेसर आर. पी पाठक (पूर्व डीन सामाजिक विज्ञान संस्थान,बीएचयू), श्री प्रजानाथ शर्मा,प्रोफेसर सतीश कुमार राय, डॉ आभा मिश्रा पाठक,डॉ सीमा तिवारी,डॉ सरिता रानी, डॉ अजय त्यागी,डॉ दीपक राय, डॉ पवन दुबे,संजीव सिंह, रितु पांडेय, राघवेंद्र चौबे,ओ पी राय, श्री मोतीचंद प्रसाद,श्री कमलेश मिश्रा, श्री रघुवीर त्रिपाठी, श्री पीयूष अवस्थी,श्री मनोज द्विवेदी,वैभव त्रिपाठी, संजय कुमार, अजय चौहान,आर. डी सोनकर, नीलेश, बृजेश तिवारी,,कुंवर बबलू बिंद,श्री राम सिंह, योगेश संत, आदेश कुमार, विकाश सिंह, श्री ओ पी पटेल,श्री विक्रम कुमार, विमलेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

अतिथियों का स्वागत ज्येष्ठ पुत्र डॉ सुशील कुमार त्रिपाठी ने किया,और

धन्यवाद ज्ञापन डॉ क्षेमेन्द्र मणि त्रिपाठी (विधि संकाय,बीएचयू)ने किया।