शहीदों के सरताज शहीद उधम सिंह जी महाराज साहब का 121 वी जयंती

शहीदों के सरताज शहीद उधम सिंह जी महाराज साहब का 121 वी जयंती

वाराणसी : शहीदों के सरताज शहीद उधम सिंह जी महाराज साहब का 121 वी जयंती प्रकाश उत्सव पर 32 विजय नाथ मिश्रा संरक्षक इकऔर उधम सिंह ट्रस्ट व शहीद उधम सिंह समिति के नेतृत्व में पुलिस लाइन में आए नौजवान पुलिस फोर्स ने गिरजाघर रामापुरा पंचमहाल पर सलामी व गार्ड आफ आनर दिया गया विराट धार्मिक मेला व राष्ट्रीय एकता सम्मेलन वर्दोली सभा में बड़ी धूमधाम खुशहाली आनंद मंगल कृष्ण भजन वेद पाठ पुराण पाठ वाली गुरुद्वारा नीति बाग बाग से आए रागी चकिया चौराहा के बीच कार्यक्रम संपन्न हुआ सभा में सर्वसम्मति शासन द्वारा चल रहे संस्थापक बालमुकुंद सिंह की आदमकद मूर्ति लगाने के लिए यस और गोली सभा उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार से मांग करती है कि मूर्ति 9 वर्ष में लगाई जाए सभा का संचालन उदय नारायण सिंह ने किया था धन्यवाद हरेंद्र शुक्ला ने दिया अध्यक्ष विजय नारायण सिंह निजामुद्दीन प्रभात वर्मा की अध्यक्षता में सभा हुईसर वर्धनी सभा में निम्न प्रस्ताव पास हुआ गिरजाघर का नाम सहित उधम सिंह चौराहा किया संस्थापक बालमुकुंद सिंह का आदमकद मूर्ति जो साधन दिन है जल्द से जल्द लगाया जाए शहीद उधम सिंह मार्ग को वाचन लाए पुस्तकालय संग्रहालय का मुख्य निर्माण कराया जाए

रिपोर्ट विशाल कुमार